logo

रेलवे ने दिया नए साल का तोहफा, वाया सीतामढ़ी रूट पर होगा रक्सौल-जयनगर नई ट्रेन का परिचालन 

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रेलवे ने नए साल में बिहार के सीतामढ़ी से लेकर रक्सौल और जयनगर तक के यात्रियों को एक शानदार तोहफा दिया है। कई सालों से यात्रियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से जयनगर के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सीतामढ़ी और दरभंगा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सेवा 26 जनवरी से नियमित रूप से शुरू होगी, जिसका उद्घाटन 25 जनवरी को किया जाएगा। इनका रहा विशेष योगदान
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इस नई ट्रेन के परिचालन में जनकपुर रोड के के रहने वाले डॉ अमित कुमार का विशेष योगदान है। इन्होंने इस परियोजना के लिए रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड से लगातार संवाद किया। डॉ कुमार की कोशिशों का ही नतीजा है कि रक्सौल-जयनगर ट्रेन सेवा को मंजूरी मिली। अब यह सेवा रेल यात्रियों की सुविधाओं को और बढ़ाएगी। इसे लेकर डॉ अमित कुमार ने पीएम मोदी, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को धन्यवाद व्यक्त किया है।

वाया सीतामढ़ी चलेगी ट्रेन
प्राप्त सूचना के मुताबिक, नए रास्ते के अनुसार यह ट्रेन सीतामढ़ी-पुपरी से डायरेक्ट जयनगर जाएगी। इससे यात्रियों को लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन रक्सौल से शाम 7:35 बजे चलकर सुबह 3:10 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन का ठहराव घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर होगा। यह ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी में भी सुधार लाएगी। इसके अलावा जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारणी में भी बदलाव किया जाएगा। 

Tags - Indian Railway Railway News Raxaul-Jaynagar Train Sitamarhi Bihar News Latest News Breaking News