द फॉलोअप डेस्क
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा कि भारतीय रेलवे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न कर रहा है। वर्तमान में रेलवे में 95 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वहीं, डेढ़ साल पहले भी करीब 1.54 लाख युवाओं को रेलवे में नौकरी दी गई थी। इस दौरान रेल मंत्री ने यह भी बताया कि पहले बिहार के लिए रेलवे बजट एक हजार करोड़ रुपये के आस-पास हुआ करता था, जो अब बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो गया है।5 साल में बदलेगा रेलवे का चेहरा
बिहार के दौरे पर आए रेल मंत्री ने रविवार को बेतिया छावनी में रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के बाद स्टेशन पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि रेलवे की योजनाओं में रेल लाइनों का दोहरीकरण, नए मॉडल स्टेशन बनाना और ट्रेनों की संख्या में वृद्धि शामिल है। अगले 5 सालों में बिहार में रेलवे का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा। नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा जैसी प्रमुख लाइनों का दोहरीकरण होने के बाद अमृत भारत, वंदे भारत, और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
नेपाल से बिहार को जोड़ेगा रक्सौल जंक्शन
इसके अलावा रक्सौल जंक्शन का निर्माण अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है, जो नेपाल से बिहार को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण स्थल है। यहां स्टेशन की भव्यता पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाई जाएगी। रेल मंत्री ने इन स्टेशनों के निर्माण की रूपरेखा भी दिखाई। मुजफ्फरपुर जंक्शन बनेगा विश्वस्तरीय
मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट 442 करोड़ रुपये का है, जो दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। बेतिया छावनी में ROB का लोकार्पण करने के बाद रेल मंत्री शाम को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे और यात्रियों से मुलाकात की।
रेल मंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्टेशन रोड में जलजमाव की समस्या को भी सुलझाया जाएगा। इसके लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन मिलकर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण करेंगे। इस पर भाजपा नेता केपी पप्पू ने रेल मंत्री से बात की और इस समस्या के समाधान की मांग की, जिसके बाद रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर DM से तत्काल संपर्क कर इस मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन दिया।