छपरा:
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सारण जिले के छपरा में आय से अधिक संपत्ति मामले में छपरा जिला परिषद के अभियंता शंभूनाथ सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निगरानी टीम को दो करोड़ रुपये से अधिक की सम्पति का पता चला है। तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। पटना निगरानी विभाग की टीम ने शंभूनाथ सिंह के गरखा स्थित घर, डाकबंगला स्थित सरकारी आवास और दफ्तर तीनों जगहों पर एक साथ छापेमारी में अब तक कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया है।
बिहार निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उनके घर और आवास के साथ-साथ सरकारी कार्यालय के कई फाइलों को भी खंगाला और उनको अपने कब्जे में ले लिया। निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौवार ने बताया कि शंभूनाथ सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दो करोड़ रुपए का पता चला था। इसके बाद निगरानी विभाग ने पटना के निगरानी थाना में एक केस दर्ज किया था और शनिवार को यह छापेमारी शुरू की गई है।
छापेमारी के बाद जो भी सबूत सामने आएंगे उससे लोगों को बताया कि पटना में जमीन और फ्लैट का पता चला है।साथ ही कई बैंक खातों का भी पता चला है। लेकिन पूरी जानकारी मिलने के बाद है कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा। छपरा के डाकबंगला रोड स्थित शंभूनाथ सिंह के सरकारी आवास पर शनिवार की सुबह निगरानी टीम के 13 अधिकारी पहुंचे। वो उनके फाइलों को खंगाला जा रहा है। समय-समय पर उन पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। उनकी पत्नी मोतीराजपुर पंचायत से बतौर मुख्य निर्वाचित घोषित की गई हैं।