द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्षी नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के घर गए। उन्होंने डॉ. खान के इकलौते बेटे आयान अहमद खान के अचानक निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी और शाहनवाज आलम सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने डॉ. शकील अहमद खान को साहस और धैर्य देने की कोशिश की और कहा कि इस कठिन समय में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।