logo

JDU से जुड़े 2 नेताओं के ठिकानों पर पुलिस का छापा, आर्म्स रखने की सूचना पर हुई कार्रवाई

bihar_mallik.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने JDU नेता से जुड़े हुए दो नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। जिसके बाद नालंदा जिले में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार रखने की सूचना मिली है। पुलिस को ऐसा संदेह है कि दोनों भाई बाबर मल्लिक और अकबर मल्लिक अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े है, किंतु अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मंगलवार की सुबह बिहार थाना क्षेत्र के बैंगानाबाद मोहल्ले में हुए इस छापेमारी का नेतृत्व नालंदा एसपी भारत सोनी ने किया। यह कार्रवाई पुरे छह घंटे तक चली, जिसमें लहेरी, सोहसराय थानों व सदर डीएसपी की टीम भी शामिल थी। एसपी भारत सोनी ने कहा कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी जिसके बाद दोनों भाई के यहाँ एक विशेष टीम के द्वारा एक साथ छापेमारी की गई। 
अकबर मल्लिक पहले भी ठगी, दंगा और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है, जिसके बाद पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। वहीं बाबर मल्लिक पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते है। पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है और गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। JDU प्रवक्त्ता डॉ. धनंजय देव ने स्पष्ट कर दिया है कि बाबर मल्लिक किसी पद पर नहीं हैं। और अकबर मल्लिक को पहले ही निकाला जा चुका है।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar।atest News Update