द फॉलोअप डेस्क
बिहार के छपरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के मकेर में पुलिस ने ही एक व्यवसायी से 35 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान कोलकाता से वापस आ रहे आभूषण व्यापारी से करीब 35 लाख रूपये लूट लिए। इसके बाद मामले की जानकारी SP तक पहुंचने पर आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी थानेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, उसका ड्राइवर भागने में सफल रहा।
क्या है लूट का मामला
मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी। तभी कोलकता का एक व्यवसायी पैसों की वसूली कर वापस लौट रहा था। ऐसे में पुलिस ने वाहन चेक करते समय व्यवसायी के पास 35 लाख रुपए देखे, जिससे उसकी नीयत डोल गई। इसके बाद थाना प्रभारी ने आभूषण व्यापारी से लगभग 35 लाख रुपए लूट लिए। SP ने लिया तुरंत एक्शन
वहीं, वारदात के बाद पीड़ित छपरा के स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा। उसने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर SP ने तुरंत एक्शन लेते हुए मकेर थाना के पुलिसकर्मियों की परेड करायी। इसमें पीड़ित व्यवसायी ने थाना प्रभारी और ड्राइवर को पहचान लिया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत थानाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
बरामद किए गए व्यवसायी के 35 लाख
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मामले में कुछ और पुलिस वालों के शामिल होने की भी संभावना है, जिनकी पहचान की जा रही है। बहरहाल, व्यवसायी से लूटे गए 35 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में DIG का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गिरफ्तार थाना प्रभारी से पूछताछ की जा रही है।