द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेतिया के बारी टोला इलाके में मोबाइल गेम खेलते समय 3 युवकों की जान चली गई। यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास रेलवे पटरी पर हुआ। तीनों युवक पबजी गेम खेलने में इतने डूबे हुए थे कि उन्हें आती हुई ट्रेन का अंदाजा ही नहीं हुआ। इसके बाद तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद परिजन तीनों के शव को अपने साथ घर ले गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक, तीनों युवक रेलवे पटरी पर बैठकर पबजी खेल रहे थे। इसी दौरान ट्रेन तेजी से पास आ गई। ट्रेन के करीब आने पर युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां शव नहीं मिला। परिजन तीनों युवकों के शव पहले ही वहां से ले जा चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए। रेल थाना प्रभारी राजेश पंडित ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं, लेकिन शव परिजन ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।