द फॉलोअप डेस्क
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज काराकाट से नामांकन दाखिल करेंगे। पवन सिंह आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर काराकाट से नॉमिनेशन फाइल करेंगे। इस बाबत उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने लोगों से सहयोग और आशीर्वाद देने की अपील की है। नामांकन दाखिल करने के बाद वह डेहरी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैडल पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों, कल 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी "प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी" में किया जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें।
मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों,
— Pawan Singh (@PawanSingh909) May 8, 2024
कल 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी "प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी" में किया जा रहा है।
आप सभी सादर… pic.twitter.com/4x5VgZiWPQ
पहले बीजेपी ने आसनसोल से दिया टिकट
गौरतलब है कि पवन सिंह को पहले आसनसोल से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन अगले ही दिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर टिकट वापस कर दिया। उसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हर हाल में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। बाद के दिनों में उन्होंने काराकाट से लड़ने की घोषणा की और मैदान में उतर गए।