द फॉलोअप डेस्क
पटना जंक्शन पर देश में पहली बार यात्रियों की सहायता के लिए एक रोबोट लगाया जाएगा। यह रोबोट महिला रूप में होगा, जिसे 'परी' (पैसेंजर असिस्टेंट रेलवे इंक्वायरी) नाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही इसका ट्रायल प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शुरू किया जाएगा। इस रोबोट का उद्देश्य विशेष रूप से असाक्षर यात्रियों की मदद करना है। इसके साथ ही यह पूछताछ काउंटर के विकल्प के रूप में भी काम करेगा।
बताया जा रहा है कि रोबोट पटना जंक्शन पर उन यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा, जिन्हें ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में दिक्कत आती है। जानकारी हो कि जंक्शन पर हर दिन लगभग 3 लाख यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं। इनमें से कई यात्री मोबाइल से जानकारी नहीं ले पाते। ऐसे में ये रोबोट यात्रियों को ट्रेन की समय सारणी, देरी, गाड़ी नंबर आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा। रेलवे की इस पहल से पूछताछ काउंटर पर भीड़ कम होगी। साथ ही यात्रियों को सही और त्वरित जानकारी मिल सकेगी।अन्य स्टेशनों पर भी है रोबोट लगाने की योदना
इस परियोजना के तहत रेलवे दानापुर मंडल के अन्य व्यस्त स्टेशनों पर भी रोबोट लगाने की योजना बना रहा है। इसके लिए निजी कंपनियों को भी मौका दिया जाएगा, जो स्टेशन पर रोबोट लगाकर यात्री सेवा के साथ-साथ प्रचार भी कर सकेंगी। इन कंपनियों को स्टेशन पर मुफ्त प्रचार करने का अवसर मिलेगा। लेकिन उन्हें रेलवे के नियमों का पालन करना होगा।
मालूम हो कि इसी तरह के रोबोट चीन के शिआन रेलवे स्टेशन पर भी काम कर रहे हैं, जहां एक रोबोट यात्रियों को स्टेशन में मार्गदर्शन करने और जरूरी जानकारी देने का काम करता है।