logo

बिहार में स्कूल संचालक और नेताओं के विरोध के बाद उर्दू पढ़ाने का आदेश वापस, DEO ने जारी किया था लेटर

ही्ह1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में ऊर्दू की पढ़ाई को लेकर एक आदेश जारी किया था। जिसके बाद जिले भर विद्यालयों के संचालक और नेताओं में आक्रोश देखा गया था। उर्दू की पढ़ाई को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद डीईओ ने अपना आदेश वापस ले लिया है। नासिर हुसैन ने बीते 30 दिसंबर को जिले के सभी निजी स्कूल में उर्दू की पढ़ाई को लेकर निर्देश दिया था। नेताओं और स्कूल प्रबंधन ने इस आदेश की आलोचना की थी। साथ ही भाजपा के नेताओं ने इस पर तंज कसा था।


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन और कांग्रेस के सांसद डॉ जावेद आजाद ने मुद्दा उठाया गया था, कि जिले में संचालित निजी विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है। जबकि यह जिला अल्पसंख्यक बहुल जिला है। जिसे लेकर DEO ने आदेश जारी किया था। बुधवार शाम को जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने आदेश को वापस ले लिया है। पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रासंगिक पत्र को रद्द करते हुए अनुरोध है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र की शर्तों व सीबीएसई बोर्ड की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही स्कूल का संचालन करना सुनिश्चित किया जाए।

Tags - बिहार न्यूज बिहार किशनगंज बिहार रीसेंट खबर बिहार डीईओ किशनगंज उर्दू की खबर Bihar News Bihar Kishanganj Bihar Recent News Bihar DEO Kishanganj Urdu News