द फॉलोअप डेस्क
पटना जंक्शन पर रविवार पर शर्मसार करने वाला घटना सामने आई है। जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर लगे TV स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो चलने लगा। जो करीब 3 मिनट तक चलता रहा। घटना सुबह 9.56 बजे से 9.59 बजे की है। जिसे देख कर ट्रेन का इंतजार कर रहे पैसेंजर्स का सिर शर्म से झुक गया। जानकारी के अनुसार TV स्क्रीन पर जिस वक्त एडवर्टाइजमेंट से जुड़े वीडियो चलने थे उस वक्त अश्लील वीडियो चलने लगा। इस घटना पर तुरंत संज्ञात लेते हुए विज्ञापन एजेंसी के ऑफिस में छापेमारी की गई। जिसके बाद वहां से कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एजेंसी के ब्लैक लिस्ट करने का फैसला लिया गया है।
यात्रियों ने मैनेजर को दी घटना की जानकारी
प्लेटफॉर्म पर लगे TV स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो चलने के बाद जंक्शन पर हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर जाने लगे। वहीं दूसरी ओर स्टेशन मैनेजर और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को इस घटना से अंजान थे। यात्रियों ने ही मैनेजर को घटना से अवगत कराया। इसके बाद RPF ने तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म बंद करने को कहा। इसके बाद RPF हरकत में आई। उस एजेंसी के लोगों से बात की, जिनके जिम्मे पटना जंक्शन पर लगे TV पर वीडियो दिखाने की जिम्मेदारी है। फिर RPF ने ही अपने कंट्रोल रूम से दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया।
केवल प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टेलीकास्ट हुआ वीडियो
वहीं इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए RPF पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार यानि आज इस एजेंसी पर जुर्माना के साथ-साथ उनके टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर RPF पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने अपनी जांच के बाद दावा किया कि अश्लील वीडियो सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टेलीकास्ट हुआ है।बता दें कि पटना जंक्शन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं। सभी में TV स्क्रीन लगा है। वहीं एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गई तो वहां के कर्मचारी अश्लील वीडियो देखते पाए गए। एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT