logo

पटना के फेमस टीचर गुरु रहमान को BPSC परीक्षा गड़बड़ी मामले में भेजा गया नोटिस 

GURU.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पटना के चर्चित शिक्षक गुरु रहमान को गर्दनीबाग थाना में बुलाकर पेपर लीक मामले में सबूत पेश करने को कहा गया है। पुलिस ने साफ किया है कि अगर उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं हुआ या वे थाने नहीं पहुंचे, तो इसे सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की छवि खराब करने की कोशिश माना जाएगा। ऐसे में उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

बता दें कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाह फैली थी। इसके बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बीपीएससी ने बाद में उस केंद्र पर पुनः परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। लेकिन गर्दनीबाग में धरना और गुरु रहमान की भागीदारी 26 दिसंबर को बड़ी संख्या में छात्र पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे, जहां गुरु रहमान ने पहुंचकर उनका समर्थन किया। उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की जाए। उन्होंने पुलिस लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और जांच की मांग की।

गुरु रहमान को नोटिस देकर थाने बुलाया गया है। उनसे कहा गया है कि अगर वे सबूत पेश नहीं करते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि उनके बयान से सरकार और आयोग की साख को नुकसान पहुंचा है। वहीं धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि पूरे राज्य में परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की जाए। उनका आरोप है कि पेपर लीक होने से परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता प्रभावित हुई है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Patna News Patna Hindi News BPSC Exam