logo

नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे राजभवन, सियासी हलकों में तेज हुई हलचल

nITISH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 जनवरी की सुबह अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकता की। नीतीश कुमार अपने पूरे काफिले के साथ राजभवन गए थे। हालांकि इस मुलाकात की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। 

कैबिनेट विस्तार या बड़ा फैसला?
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इसी सिलसिले में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है। वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि जब भी नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल से मिलने जाते हैं, तो कोई बड़ा फैसला लेते हैं। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Nitish Kumar Governor Arif Mohammad