पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और बचे हुए कार्य को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया। पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का निर्देश दिया ताकि कम-से-कम समय में लोग यहां पहुंच सकें।
नीतीश ने अधिकारियों को हवाई अड्डे को पटना मेट्रो परियोजना से भी जोड़े जाने की योजना बनाकर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बिहटा हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए भू-अर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने निर्देश दिया है ताकि इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किमी के अंदर हवाई अड्डे की व्यवस्था हो जाए ताकि आम लोगों को सहूलियत हो सके तथा राज्य के किसानों एवं उद्यमियों के उत्पाद देश के अन्य हिस्सों एवं विदेशों में सुगमतापूर्वक पहुंच सके।