द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजनीति में बड़ा और भावुक पल सामने आया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया X पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके पिता बनने पर बधाई दी। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने आज सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बधाइयों का तांता सुबह से ही लगा रहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सुबह अस्पताल पहुँचीं और तेजस्वी एवं राजश्री को शुभकामनाएँ दीं। ममता ने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत ही सुखद अवसर है।
वहीं, तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव, जो हाल के दिनों में पारिवारिक विवादों और प्रेम प्रसंग के चलते पार्टी और घर से दूर हो गए थे, उन्होंने भी अपने छोटे भाई को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। तेज प्रताप ने लिखा, “ईश्वर भैया-भाभी और नवजात को सुख-समृद्धि प्रदान करें।”
बिहार की सियासत में यह एक ऐसा पल है जब राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मानवीय संवेदनाएं सामने आई हैं।