द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थानाक्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के मेन रोड सिनेमा मोड़ के पास बीती रात एक बाइक सवार व्यक्ति अनिंयत्रित होकर गिर गया था। वह उठ भी नहीं पा रहा था। इसी दौरान वहां से पीसीआर की गाड़ी गुजर रही थी। लेकिन पुलिस ने इतनी जहमत नहीं की कि वह गाड़ी से नीचे उतरकर उस व्यक्ति की मदद करे। इस घटना के वक्त एक स्थानीय पत्रकार आकाश राज अपने घर के बालकनी के पास थे। वह नीचे उतरते तब तक एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बाइक सवार को उठाने में मदद करने लगा। इतना देखने के बाद आकाश राज ने खुद अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड किया कि किस तरह पुलिस लापरवाह बने घूम रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है। यहां अक्सर पुलिस पेट्रोलिंग में कई गड़बड़ियां देखने को मिलती है। बिना नंबर डायल किए पुलिस लोगों की मदद करने नहीं पहुंचती है।
@bihar_police @PoliceNalanda लाल- नीली बत्ती से सावधान! ये लोग मुसीबत में इंसान को देख हो जाते हैं 9 2 11...क्या बिना डायल किये 112 नहीं करनी चाहिए कोई सहायता? घटना हिलसा( नालंदा) मेन रोड,सिनेमा मोड़ के पास की है. पुलिस ने Bike सवार को गिरा देख छोड़ दिया.शर्मनाक! #Hilsa #Nalanda pic.twitter.com/4sfLjvDmoX
— Akash Raj (@akashraj151947) March 4, 2024