द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है। शिक्षक का आरोप है कि विधायक और उनके सहयोगियों ने हथियार के साथ धमकी दी और मकान खाली करने का दबाव डाला।
शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने बरारी थाना को दिए गए आवेदन में बताया कि 12 और 22 फरवरी को विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी हथियार लेकर उनके घर पहुंचे। 12 फरवरी को सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार और अन्य सात लोग पिस्तौल के साथ घर आए और उन्हें मकान खाली करने की धमकी दी। शिक्षक का कहना है कि विधायक ने कहा कि अगर घर नहीं खाली किया तो उनका सामान बाहर फेंक दिया जाएगा।
वहीं, विधायक गोपाल मंडल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह जमीन शिक्षक की नहीं है, बल्कि जिनके नाम पर जमीन है, उन्होंने उनके रिश्तेदार को रजिस्ट्री कर दी है। विधायक ने दावा किया कि धमकी देने या हथियार सटाने की बात गलत है, उन्होंने सिर्फ घर खाली करने को कहा था।
पीड़ित शिक्षक ने आगे कहा कि 12 फरवरी की घटना के बाद, 22 फरवरी को विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार, उदयकांत सिंह और उनके दो पुत्र समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और धमकी दी कि अगर घर खाली नहीं किया तो सारा सामान फेंक देंगे। जब शिक्षक ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। डीएसपी सिटी प्रथम अजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है।