logo

बिहार में MBBS के छात्र ने की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था 

MBBS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्र सहजप्रीत सिंह ने आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय सहजप्रीत पंजाब के गुरदासपुर जिले के रनिया का रहने वाला था और हाल ही में मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। वह कॉलेज परिसर के हॉस्टल में ही रह रहा था। 

घटना उस समय सामने आई जब शुक्रवार दोपहर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। आसपास के छात्रों और एक रिश्तेदार को शक हुआ, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलावने की कोशिश की। दरवाजा जब खोला गया तो अंदर सहजप्रीत का शव पड़ा था। आनन-फानन में उसे कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल की जांच की गयी। जांच में सामने आया कि छात्र पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से तनाव में था। कॉलेज सूत्रों की मानें, तो उसे पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी और वह इसको लेकर काफी परेशान चल रहा था। मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया और परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है। 


 

Tags - Bihar News. Bihar Hindi News MBBS MGM Medical College student commits suicide