द फॉलोअप डेस्क
मुंगेर के नोट्रेडेम स्कूल में गैस लीकेज के कारण दजनों बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। ऐसी सूचना मिल रही है केमिस्ट्री लैब में गैस का रिसाव हुआ है जिसकी चपेट में कई बच्चे आ गए। बच्चों को सांस लेने में तक्लीफ होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल (sadar Hospital) ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बच्चे खतरे से बाहर है लेकिन काफी डरे हुए हैं। वहीं अस्पताल के बाहर बच्चों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है।
किस गैंस का रिसाव हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमन का कहना है कि बच्चे स्कूल लैब में मौजूद थे। उसी वक्त किसी गैंस का रिसाव हुआ जिससे वहां मौजूद बच्चों को घुटन महसूस हुई। बच्चों को सांस लेने में तक्लीफ होने लगी। करीब 8 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर है लेकिन काफी घबराए हुए हैं। किस गैंस का रिसाव हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\