logo

Bihar : कोर्ट पहुंची लालू की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय, कहा- 23 हजार रुपये में गुजारा नहीं होता

laluyadav2.jpg

पटना: 

लालू यादव के बड़े लाल और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का विवाद थमता नहीं दिख रहा। अब तेजप्रताप की पत्नी एश्वर्या राय ने पटना हाईकोर्ट में जाकर गुजारा भत्ता का मामला उठाया है। हाईकोर्ट ने भी याचिका पर संज्ञान लेते हुए तेजप्रताप यादव को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि मामले की सुनवाई जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने की। मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी। 

गुजारा भत्ता बढ़ाए जाने की मांग
दरअसल, कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को आदेश दिया था कि वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या को प्रतिमाह 23 हजार रुपये बतौर गुजारा भत्ता दें। हालांकि, अब ऐश्वर्या राय गुजारा भत्ता की रकम को बढ़ाना चाहती हैं। मामले में तेजप्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह का कहना है कि उन्होंने नोटिस स्वीकार किया है। 23 जून को कोर्ट में जवाब दाखिल किया जायेगा। जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलु हिंसा को लेकर ऐश्वर्या के विरुद्ध पारित आदेश और भरण-पोषण से जुड़े मामले में अपील दायर की गई। 


जगन्नाथ सिंह ने बताया कि उनको गुजारा भत्ता के रूप में प्रतिमाह 23 हजार रुपये देने का निर्देश दिया गया था लेकिन वे राशि में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कोर्ट गई हैं। 

मई 2018 में धूमधाम से हुई थी शादी
गौरतलब है कि मई 2018 में ऐश्वर्या की शादी तेजप्रताप यादव से बहुत धूमधाम से हुई थी। ऐश्वर्या चंद्रिका राय की बेटी हैं। इसमें बिहार सहित राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी। शादी के कुछ ही महीने बाद तेजप्रताप याद ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली। इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। राबड़ी देवी और लालूप्रसाद यादव का नाम भी उछाला गया।