logo

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, रिश्ते में थे चचेरे भाई; परिवार में पसरा मातम

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत हो गई। यहां रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में 3 चचेरे भाईयों की मौत हो गयी। घटना में मृतकों की पहचान 17 वर्षीय मेहदूर, 16 वर्षीय अशफीर आलम और 17 वर्षीय दिलबर के रूप में की गयी है। 

बता दें कि पुलिस ने तीनों युवक के शवों को कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिर मामले की जांच में जुट गयी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तीनों भाई कटिहार अपनी बहन के ससुराल गए थे। इसके बाद वहां से पूर्णिया वापस लौट रहे थे। इसी बीच कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर तीनों दुर्घटना का शिकार हो गए।

Tags - Katihar Road Accident 3 Brothers died Katihar-Purnia main road Bihar News