logo

जन सुराज के प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा खुलासा 

p_kishor.jpeg

सीतामढ़ी
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। किशोर ने कहा है कि जन सुराज मंच अगर खुद चुनाव नहीं लड़ता है, तो अन्य उम्मीदवारों का समर्थन किया जायेगा। कहा है कि जन सुराज चुनाव लड़ नहीं सकता है, लेकिन जन सुराज परिवार का कोई व्यक्ति अगर चुनाव लड़ता है, तो संभव है कि जन सुराज मंच उसे जिताने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करे। वे आज जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीतामढ़ी में बोल रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिन 5 जिलों में हमनें पदयात्रा की, वहां MLC के चुनाव हुए। साथियों ने तय किया कि उन्हें MLC का चुनाव लड़ना चाहिए। अफाक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े,  जन सुराज ने उनको सपोर्ट किया और उनको जिताया भी। 

हर पंचायत में ब्लू प्रिंट बनाने की बात कही
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने पहले ही कहा है कि  जन सुराज कोई दल नहीं है। न ही प्रशांत किशोर इसके नेता हैं। उन्होंने बिहार के विकास के लिए हर पंचायत में ब्लू प्रिंट बनाने की बात कही है। हर पंचायत से ऐसे लोगों को ढूंढकर निकालने की बात कही है जो मानते हैं कि बिहार में नया विकल्प बनना चाहिए। इस बाबत किशोर ने आगे कहा कि जब सारे लोग साथ आएंगे तो आगे का रास्ता तय होगा। किशोर ने आगे बताया कि जिन जिलों में पदयात्रा हो गई है और जहां लोग संस्थापक बन गये हैं, उनको ये निर्णय लेना है कि चुनाव लड़ना है या नहीं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N