logo

बिहार के जमुई में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत

accident20.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

 बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया। यह घटना असहना गांव के समीप बेसकीटांड़-कियाजोरी मुख्य मार्ग पर घटी। अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक बहन 13 वर्षीय रिशु (पिता देवी दास) और युवक 22 वर्षीय अभिषेक (पिता शंकर दास) थे। रिशु पिपराधार गांव की निवासी थी और वह अपनी पढ़ाई के लिए चौफला गांव में अपने नाना-नानी के घर रहती थी। अभिषेक, जो उसकी ममेरी बहन को उसके घर कियाजोरी छोड़ने जा रहा था, हादसे का शिकार हुआ।
हादसा होने के बाद, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, किशोरी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल देवघर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शव हटाने के लिए राजी किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है।
चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और दुर्घटना में शामिल ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है।
 

Tags - Biharnewsbiharpostroadaccidentroad