logo

औरंगाबाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, गला काटकर की हत्या

औरंगाबाद.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर औरंगाबाद में ओबरा प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है। जहां एक सनकी पति ने आपसी बहस में अपनी 40 वर्षीय पत्नी का टांगी से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका रमेश मौर्या की पत्नी लालती देवी थी। घटना का सबूत छिपाने के लिए आरोपी ने शव को कंबल में लपेटकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

मृतका की बेटी जूली कुमारी ने घटना का पूरा विवरण देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात खाने के बाद पूरा परिवार सोया हुआ था। उसी रात किसी आपसी विवाद को लेकर मां-पापा का झगड़ा हुआ। शनिवार सुबह 3 बजे करीब मां ने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा पर उसके पिता ने दरवाजा नहीं खोला और वह रोने लगे। जिसपर मां ने कहा- "ठीक है दरवाजा मत खोलिए, मै बाहर नही जाऊंगी"। लेकिन इसके बाद उसकी मां को पिता ने पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान घर पर रखी टांगी पर रमेश की नज़र पड़ी। आवेश में आकर उसने टांगी उठाया और लालती के गले को काट दिया। सबूत छुपाने के लिए रमेश ने शव को आग भी लगा दिया। चिखने-चिल्लाने की शोर से ग्रामीणो की भीड़ हो गई। जिससे डरकर आरोपी ने अपने आपको कमरे बंद कर लिया। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिसबलों ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी पति रमेश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Aurangabad News Murder