logo

महाकुंभ गया था भाई, देवर ने भाभी का गला रेतकर की हत्या; जानिए क्या है मामला 

BHABHI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के गया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ममेरी भाभी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के समय मृतका की सास भी मौजूद थी, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
यह घटना डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के नंदई गांव की है। मंगलवार की शाम अनुज पासवान अपनी ममेरी भाभी सविता देवी से मिलने आया था। दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद अनुज ने गुस्से में आकर चाकू निकालकर सविता का गला रेत दिया। सास ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और हत्या करके छत के रास्ते फरार हो गया।

पति महाकुंभ गया हुआ था
मृतका का पति रंजीत पासवान पेशे से वाहन चालक है और इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ गया हुआ था। इस दौरान अनुज पासवान घर आया और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या के बाद सास ने गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

हत्या का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार के अनुसार, "29 वर्षीय सविता देवी की हत्या उसके ममेरे देवर अनुज पासवान ने की है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामान बरामद कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Sister-in-law Murder