logo

मधुबनी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान 

एक्सीडेंट.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मधुबनी जिले के खजौली-कलुआही मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। यह दुर्घटना ठाहर गेट के पास हुई, जहां एक सीमेंट से लदी पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के मंगती गांव निवासी गणेशी मंडल (22), पंडौल क्षेत्र के अंदह गांव निवासी राजेश मंडल (27), और दरभंगा के भरत मंडल (28) के रूप में हुई है।
बताया गया कि मृतक युवकों में से गणेशी मंडल अपने ससुराल वालों के साथ अपने बीमार ससुर को देखने आ रहे थे। तीनों युवक बाइक पर सवार थे, जब यह हादसा हुआ। हादसे में गणेशी मंडल अपने दोनों बहनोई के साथ सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही खजौली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक और सीमेंट से लदी पिकअप को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना स्थल पर कुछ देर तक भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सड़क को खाली करवा दिया।
खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTACCIDENTROADACCIDENTFAMILY