logo

कार में शराब और डांसर के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे बर्थडे पार्टी, 3 युवकों संग 2 लड़कियां पुलिस की गिरफ्त में 

WINE0017.jpg

पटना 

बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद, जहानाबाद जिले में शराब और नर्तकियों के साथ जश्न मनाने का मामला सामने आया है। शहर के अस्पताल मोड़ के पास एक बर्थडे पार्टी में डांस के लिए बुलाई गई दो नर्तकियों और तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात करीब दो बजे, पुलिस ने एक हुंडई कार को रोका, जिसमें ये सभी सवार थे। कार से बीयर और अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गईं। गिरफ्तार युवकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव निवासी शुभम कुमार, रितिक रंजन, और गौरव कुमार शामिल हैं। शुभम वर्तमान में शहर के राजा बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। दोनों नर्तकियां उड़ीसा की रहने वाली हैं और वर्तमान में अरवल के एक थिएटर में काम करती हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


नर्तकियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अरवल से बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया गया था, जो एक डॉक्टर के क्लीनिक में आयोजित की गई थी। रात दो बजे के करीब, तीनों युवक उन्हें दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने हस्तक्षेप किया। दोनों नर्तकियों को महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। यह घटना राज्य में शराबबंदी कानून के उल्लंघन और अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि ऐसे कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi