द फॉलोअप डेस्क
पटना के फुलवरी शरीफ क्षेत्र में स्थित शांति गेस्ट हाउस में झारखंड के गिरिडीह निवासी एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुमन कुमार यादव के रूप में हुई है। वह आनंद प्रसाद यादव का बेटा था। फुलवरी शरीफ के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि युवक एक अप्रैल को शांति गेस्ट हाउस में रह रहा था। 29 अप्रैल की रात 10:51 बजे तक वह कमरे में सक्रिय था, लेकिन इसके बाद वह बाहर नहीं निकला।
बीती रात जब कमरे से खून बहता हुआ देखा गया, तो गेस्ट हाउस के मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव पाया। डीएसपी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है।