logo

गया में पूर्व माओवादी की हत्या, खेत में मिला शव; पुलिस ने चौकीदार को भेजकर उठवायी लाश

tyyu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व माओवादी रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले रामविलास पर गोलियां चलाईं, इसके बाद उसका चेहरा बुरी तरह कुचल दिया। जानकारी हो कि रामविलास का शव उसी जमीन पर मिला है, जिसे उसने जबरन हड़पा था। घटना शुक्रवार रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के हरि बीघा गांव में घटी है।फिलहाल, पूर्व माओवादी की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही FSL की टीम और डॉग स्कवॉड की मदद से मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है। इसे घटना की पुष्टि SSP आनंद कुमार ने की है। इसके अलावा मामले की गहनता से जांच के लिए SIT का भी गठन किया गया है। बताया जा रहा है मामले की सूचना शनिवार को पुलिस को मिली। 

वहीं, पुलिस ने बताया कि रामविलास मांझी वजीर गंज के दमरी बीघा का निवासी था। उसने हरि बीघा के एक व्यक्ति की हत्या कर उसके जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद हड़पी गई जमीन पर खेती होती थी। इसी खेत से रामविलास की लाश मिली है। घटना को लेकर विरोधी सिंडिकेट की इतनी दहशत है कि पुलिस तक रामविलास की लाश लेने नहीं गई। बल्कि पुलिस ने गांव के चौकीदार को भेजकर उसका शव उठवाया। बताया गया कि गठित SIT का नेतृत्व वजीरगंज SDPO करेंगे। वहीं, मृतक रामविलास अपना गिरोह चलाता था और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था।

हालांकि, प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि रामविलास पहले माओवादी गतिविधियों में भी संलिप्त था। इसके साथ ही उस पर हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज है, जिसे लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

Tags - Gaya Former Maoist Murder Crime News Bihar News Latest News Breaking News