द फॉलोअप डेस्क
दीपावली को लेकर बिहार में पटाखा का अवैध भंडारण के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बक्सर में बड़े पैमाने पर पटाखा बरामद किया गया है। गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में बक्सर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। रिहायशी इलाके के मकान में छिपाकर रखे गए 100 टन से अधिक पटाखे को जब्त कर लिया गया है।
ठूस-ठूस कर रखे थे पटाखे
छापेमारी के बाद एसडीएम ने बताया कि तीन मंजिल तक पटाखा ठूंस-ठूंसकर भर हुआ था। अगर एक चिंगारी भी कहीं से लग जाती तो पूरे इलाके में धमाका हो सकता था। एसडीएम ने बताया कि इलाके के आसपास के कई मकानों में पटाखा बरामद किया गया है। 100 टन से ज्यादा की जब्ती हुई है।
नगर थाना क्षेत्र के अवैध पटाखों रखने वालों के घर में #SDPO सदर के नेतृत्व में छापेमारी की गई एवं लगभग 100 टन पटाखे जब्त किए गए। मकान को भी सील किया गया।@bihar_police pic.twitter.com/ibook3xdUB
— Buxar Police (@Buxarpolice) October 25, 2024
छापेमारी में बरामद हुए पटाखे
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। शहर के बीचो-बीच रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में घर में पटाखा क्यों रखे गए थे। क्या किसी धमाके को अंजाम देने की तैयारी थी। हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।