logo

पटना : बिहार में बनेगा 593 किमी लंबा एक्‍सप्रेस-वे, भारतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत हो रहा काम

WhatsApp_Image_2022-05-18_at_2_14_18_AM.jpeg


पटना:
केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत भारत सरकार कई एक्सप्रेस वे का निर्माण करवा रही है। सड़क परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि फेज 1 के तहत 3 एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया जाएगा। इन्‍हीं में से एक है वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेस वे है। नया एक्‍सप्रेस वे 593 किलोमीटर लंबा होगा और इसे बनाने पर 28,500 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। बता दें कि इसका एक बड़ा हिस्सा बिहार से गुजरेगा।  पहले भी बिहार में कई  एक्‍सप्रेस वे बनाने की घोषणा हो चुकी है और प्रोजेक्‍ट पर काम आगे भी बढ़ चुका है।

 


 सासाराम और गया को जोड़ेगा 
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेस वे बिहार से होकर भी गुजरेगा। हाईस्‍पीड रोड सासाराम और गया को भी कनेक्‍ट करेगा। सासाराम और गया के अलावा बिहार के अन्‍य शहर भी वाराणसी, कोलकाता और रांची से सीधे जुड़ जाएंगे। इस हाईस्पीड रोड से आमलोगो को काफी मदद मिलेगी। इससे व्‍यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है। साथ ही इस एक्‍सप्रेस वे के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बदलने की भी संभावना है। बता दें कि प्रस्‍तावित हाईस्‍पीड रोड देश के उस हिस्‍से से होकर गुजरेगी जो खनिज संपदा से भरपूर है।