logo

Electric Bus : बिहार में चलाई जाएगी 25 और इलेक्ट्रिक बस, जानिए क्या कहते हैं सीएम नीतीश

WhatsApp_Image_2022-03-04_at_14_25_58.jpeg

 

 


पटना :

बिहार सरकार की ओर से राज्य में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नई पहल की गई थी। इसके तहत सरकार ने राज्य की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें उतारी थीं। राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का लगभग 1 भर पूरा हो चुका है। इस दौरान 3 मार्च 2021 से लेकर अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने सफर किया है। 

कोरोना की वजह से आई मुश्किल
हालांकि कोरोना की वजह से थोड़ी मुश्किलें जरूर आयी थी। वर्तमान में पटना एवं पटना से अन्य रूटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। इलेक्ट्रिक बसों की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रूटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू किया जा रहा है। 

और 25 बसों का परिचालन शुरू होगा
राज्य पथ परिवहन निगम विभाग द्वारा बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस बात की घोषणा करते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं  नई तरह की सुविधा परिवहन सेवा में  उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था। सभी यात्रियों से पूछने के बाद मुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग की प्रशंसा की है। 

नई रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
बस रूट नंबर 111 कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14
बस रूट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल – 01
बस रूट नंबर 888- कारगिल चौक- बिहटा आईआईटी- 04
बस रूट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01
बस रूट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर – 02
बस रूट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02
बस रूट गांधी मैदान से दरभंगा- 01 बस