द फॉलोअप डेस्क
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। आलोक मेहता लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। आलोक मेहता के पटना स्थित आवास और पैतृक गांव समेत कई जहगों पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी उनके घर के अंदर-बाहर आने-जाने वाले लोगों पर सख्त नजर रख रहे हैं। आलोक मेहता राजद के नेता तेजस्वी यादव के भी करीबी हैं और उन्हें कई बार उनके साथ देखा गया है। जानकारी हो कि आलोक मेहता पूर्व में समस्तीपुर से सांसद रह चुके हैं और सहकारिता व राजस्व मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के एक दिन पहले गुरुवार को आलोक मेहता बिना किसी सुरक्षा दस्ते के एख मुखिया के साथ फ्रेजर रोड स्थित एक बैंक में देखे गए थे। हालांकि वहां जाने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
आगे की खबर अपडेट की जा रही है....