द फॉलोअप डेस्क
लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर शिकंजा कसता जा रहा है। आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पटना स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में सुबह 11 बजे से उनकी पूछताछ जारी है। इससे पहले, मंगलवार को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से भी सवाल-जवाब किए गए थे। हालांकि, लालू यादव से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। वहीं, ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव से पहले 20 जनवरी 2024 और फिर 30 जनवरी 2024 को भी पूछताछ की थी। इस मामले में लालू यादव के परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं।
क्या है लैंड फॉर जॉब मामला?
यह मामला 2004-2005 के बीच का है, जब लालू यादव यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि ग्रुप डी की बहाली के दौरान उम्मीदवारों से नौकरी के बदले लालू यादव ने अपने परिवार और करीबियों के नाम पर जमीन ट्रांसफर करवाया था।
लालू यादव से पूछताछ जारी
आज सुबह से ईडी द्वारा लालू यादव से पूछताछ की जा रही है। ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता जमा हो गए हैं। लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती भी ईडी कार्यालय पहुंचीं थीं।
लैंड फॉर जॉब स्कैम में क्या हुआ था?
लालू यादव 2004 से 2009 तक यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। इस दौरान आरोप लगा कि नौकरी देने के बदले जमीन ट्रांसफर की गई थी। जमीन के बदले मुंबई, कोलकाता, जयपुर, जबलपुर और हाजीपुर जैसे स्थानों में कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी। इन जमीनों को सरकारी दर से बहुत कम कीमत पर ट्रांसफर किया गया था। लालू यादव के परिवार के नाम पर कुल 7 जमीनों के ट्रांसफर का मामला सामने आया।
जिन जमीनों के बदले नौकरी दी गई, उनमें:
• किशुनदेव राय की जमीन के बदले उनके परिवार के 3 सदस्यों को ग्रुप डी में नौकरी दी गई।
• पटना के महुआबाग के संजय राय की जमीन के बदले उनके परिवार के 2 सदस्य को नौकरी मिली।
• किरण देवी की जमीन के बदले उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी दी गई।
• हजारी राय की जमीन के बदले उनके परिवार के 2 लोगों को नौकरी मिली।
• पटना के लाल बाबू राय की जमीन के बदले उनके परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दी गई।
• गोपालगंज के हृदय नारायण चौधरी ने अपनी जमीन लालू यादव के परिवार के नाम कर दी थी।
• विष्णुदेव देव की जमीन के बदले उनके परिवार के सदस्य को नौकरी दी गई।
यह मामला अब न्यायिक जांच के तहत है, और ईडी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।