logo

विवाह से दो दिन पहले प्रेमी संग भागी धनबाद की लड़की, गया से बरामद कर मंदिर में कराई गई शादी

GF.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है। शादी से ठीक दो दिन पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। युवती की शादी 29 अप्रैल को तय थी, लेकिन उसने 27 अप्रैल को प्रेमी के साथ फरार होकर गया (बिहार) भाग गई। बाद में ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों को धनबाद लाया गया और ग्रामीणों तथा पुलिस की मौजूदगी में उनकी मंदिर में शादी करा दी गई।


घटना दक्षिणी टुंडी के लक्ष्मणपुर गांव के गोपालपुर टोला की है। बताया गया कि युवती की शादी केस्को के एक युवक से तय की गई थी, और शादी की तैयारी जोरों पर थी। लेकिन ऐन वक्त पर युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने टुंडी थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस जांच में यह पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ बिहार के गया जिले में है। परिजनों और ग्रामीणों की एक टीम गया पहुंची और दोनों को ढूंढ़कर वापस धनबाद लेकर आई। इसके बाद दोनों को टुंडी थाने की पुलिस को सौंपा गया।


प्रेमी की पहचान प्रेमचंद महतो के बेटे कन्हैया के रूप में हुई है, जो पेशे से टेंट हाउस चलाता है और युवती के ही गांव में रहता है। युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। जब युवती की शादी तय हुई तो उन्होंने साथ भागने का फैसला किया। दोनों ने पुलिस के सामने खुद को बालिग बताया और कहा कि वे आपसी सहमति से जीवन भर साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस, ग्रामीणों और युवक के परिजनों की मौजूदगी में दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। युवक और युवती दोनों के परिजनों को थाना बुलाया गया। युवक के परिजन आए और दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए। पर युवती के परिजनों ने आने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रहा।