logo

बेटी करती थी दूसरी जाति के लड़के से प्यार, पिता ने हत्या कर शव फेंका नहर में; यहां का है मामला 

deathhhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव में एक पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। यह घटना 11 जनवरी की है, लेकिन जब शव बरामद हुआ, तो पहचान न होने के कारण पुलिस के लिए मामला पेचीदा बन गया। शव मिलने के बाद कररिया वैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद ने मृतका को अपनी बेटी बताया, लेकिन 4 दिनों तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी।

पुलिस को पिता पर हुआ शक
परिजनों द्वारा शिकायत न देने पर पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद मृतका के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद 17 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में विनोद प्रसाद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी बेटी रोशनी की शादी सेमरा में हुई थी, लेकिन एक साल पहले तलाक हो गया था। वह अपने मायके में रह रही थी और एक अन्य जाति के युवक से प्रेम संबंध में थी। बार-बार उसके घर से भागने की घटना से नाराज होकर पिता ने उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
चार और आरोपी शामिल
पुलिस के मुताबिक, इस हत्या में 4 अन्य लोग भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार विनोद प्रसाद खेती-बाड़ी करता था और मजदूरी के लिए बाहर भी जाता था। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुटी है।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News East Champaran Honor Killing