द फॉलोअप डेस्क
पटना में सिपाही बहाली के लिए चल रहे फिजिकल टेस्ट का 7वां चरण अब समाप्त हो गया है। इस दौरान बिहार पुलिस ने 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनका बायोमैट्रिक अटेंडेंस वास्तविक अभ्यर्थियों से मैच नहीं हो रहा था। ये लोग रिटेन एग्जाम में स्कॉलर बैठाकर परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए इन्होंने 1 से 5 लाख रुपये तक की डील की थी।
9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया
इस चरण में कुल 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। लेकिन केवल 7,771 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा का उद्देश्य बिहार पुलिस के 21,391 रिक्त पदों को भरना है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में 1,07,079 अभ्यर्थियों ने रिटेन टेस्ट पास किया था।
12 लाख अभ्यर्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
जानकारी हो कि यह परीक्षा साल 2024 में हुई थी। इस सिपाही भर्ती परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में आयोजित की जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस और अधिकारियों की कड़ी निगरानी जारी है। ताकि भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी पर काबू पाया जा सके।