पटना:
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया पैनल में शामिल बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा है कि बिहार में नीतिश कुमार की अगुवाई वाली सरकार जल्द गिर जाएगी। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी समय ऐसा संभव है। इसकी वजह उन्होंने राजनीतिक अस्थिरता बताई है। कहा कि जदयू और भाजपा में संब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन में अब दरार पड़ चुकी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एनडीए गठबंधन को परिस्थितिवश कहने वाले बयान से यह साफ झलक रहा है। उनके बयान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के एक बयान का भी जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने नीतिश सरकार पर राज्य में मंत्री शाहनवाज हुसैन जैसे वरिष्ठ नेता की क्षमता का उपयोग नहीं होने करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने बयान दिया था कि बिहार में BJP के साथ JDU का गठबंधन परिस्थितिवश है। दूसरे राज्यों में दोनों दल के तालमेल पर उन्होंने कहा था कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन का मतलब यह कत्तई नहीं कि हम कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो वहां भाजपा के साथ ही गठबंधन करेंगे। बता दें बिहार में जेडीयू-बीजेपी रिश्ते को लेकर इससे पहले भी मतभेद उभरकर सामने आते रहे हैं।
.