द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत सासाराम पहुंचेंगे। इस दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिले में कुल 350 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
पुलिस और दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
बताया जा रहा है कि सासाराम पंचायत संसाधन केंद्र के उद्घाटन के लिए 204 दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है, जो डीपीआरसी से लेकर कलेक्ट्रेट तक विभिन्न स्थानों पर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। फिर कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में बैठक के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए बेदा स्थित डीपीआरसी से लेकर कलेक्ट्रेट तक पुलिस और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था होगा प्रभावित
वहीं, मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हो सकती है। हालांकि, मैट्रिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा। लेकिन भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी समय-सीमा के भीतर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हेलीपैड पर भी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है।कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपनी यात्रा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस यात्रा से सासाराम जिले के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें नई योजनाओं का तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री 10:45 बजे चेनारी प्रखंड के बालगढ़ स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां वे दुर्गावती में इको टूरिज्म और एडवेंचर हब का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश आदिवासी जनजाति विकास समिति द्वारा पत्ता प्लेट निर्माण, महुआ आधारित मिठाई निर्माण, और रोहतासगढ़ से जुड़े वृत्तचित्र के अवलोकन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे मल्हीपुर में तालाब, डाकघर, जीविका, पुस्तकालय, वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। वे नव निर्मित सामुदायिक पशु शेड, ड्रिप एरिगेशन और विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे।
सड़क चौड़ीकरण के काम का निरीक्षण
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कुदरा-चेनारी मल्हीपुर पथ के चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य का निरीक्षण करेंगे। फिर 11:55 बजे बिक्रमगंज के घुसियांखुर्द में इंटीग्रेटेड फार्मिंग और उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का दौरा करेंगे। कार्यक्रम स्थल से बाजितपुर काव नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 12:45 बजे डीपीआरसी भवन बेदा और बेलाढ़ी उच्च विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। आखिर में सीएम 1:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।