द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज अपने गृह जिले नालंदा आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से 300 से अधिक विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे जिले के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री अपने इस दौरे में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई अहम योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
विकास कार्यों को लेकर करेंगे संवाद
बताया जा रहा है नीतीश कुमार नालंदा में बड़ी पहाड़ी स्थित हेल्थ फिटनेस पार्क और सबैत पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग के लिए बने आवासीय बालिका विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे नानद गांव में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पुनर्निर्मित पोखर, सामाजिक उत्थान पार्क, खेल मैदान और सामुदायिक भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन करेंगे और विकास कार्यों को लेकर लोगों से संवाद करेंगे।महादलित बस्ती का करेंगे दौरा
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संचालित नावों की चाबी जीविका दीदियों को सौंपेंगे। साथ ही उनके साथ संवाद करेंगे। वे महादलित बस्ती नानद का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे। इस दौरान वे खेल मैदान, सामुदायिक भवन और अन्य विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सीएम की यात्रा को लेकर जिले की पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। ताकि पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस यात्रा के माध्यम से नालंदा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊर्जा और मजबूती की उम्मीद जताई जा रही है।