logo

CM नीतीश कुमार ने बजट के लिए PM मोदी और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद, ये कहा...

5Y5Y.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बजट 2025 पर सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आयी है। इसे लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद कहा है। बता दें कि बजट 2025 में वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड के गठन से लेकर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक कई बड़ी सौगातें दी हैं। इसे लेकर सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है।सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में लिखा है कि केन्द्रीय बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है। यह बजट प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे राज्य के विकास को और गति मिलेगी। बजट में गरीब, युवा, किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं, यह स्वागत योग्य है। एक बेहतर बजट पेश करने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं।

Tags - Budget 2025 CM Nitish Kumar Thanked PM Modi Finance Minister Bihar News Latest News Breaking News