logo

स्कूलों में बच्चों को सिखाएं जाएंगे उद्योग के गुर, जानिए क्या है पूरी योजना 

school16.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के कौशल शिक्षा विकास को लेकर एक नई योजना बनाई है। इसके तहत, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें कौशल शिक्षा प्राप्त हो सके। राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया है, और इस पर काम शुरू हो चुका है।
भागलपुर जिले में इस योजना के तहत, जिले के चारों आईटीआई (बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला आईटीआई, कहलगांव और नवगछिया आईटीआई) को नजदीकी सरकारी स्कूलों के साथ टैग किया जाएगा। इसके बाद, इन स्कूलों के छात्रों को आईटीआई द्वारा कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह योजना विशेष रूप से प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों के लिए है, जिसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी डीईओ को निर्देशित किया है। इसके तहत, सभी जिलों में स्थित राजकीय और राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने जिले के चारों सरकारी आईटीआई को पहले चरण में चार अलग-अलग स्कूलों से जोड़ा है।
इसके परिणामस्वरूप, राज्य के सभी जिलों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों को नजदीकी आईटीआई से टैग किया जाएगा। इस योजना से विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने या स्वरोजगार स्थापित करने के बेहतर अवसर मिलेंगे, जो बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर सकेगी।
भागलपुर जिले में, नगर निगम क्षेत्र के बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ इंटर स्तरीय राय हरिमोहन ठाकुर बहादुर विद्यालय, नवगछिया आईटीआई के साथ साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता, कहलगांव आईटीआई के साथ नवस्थापित जिला स्कूल, और नगर निगम क्षेत्र स्थित महिला आईटीआई के साथ इंटर स्कूल बहादुरपुर सबौर को टैग किया गया है। इस योजना को राज्यभर में लागू कर छात्रों के कौशल और रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
 

Tags - Biharbiharnewseducationdepartmentbihareducationsystembuisness