द फॉलोअप डेस्क
बिहार के समस्तीपुर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकानदार ने मानवता को शर्मसार करने वाली काम किया है। दुकानदार ने 1 रुपए के चॉकलेट के लिए एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चे की उम्र 16 साल है। पिटाई से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने फिर गाड़ी साफ करने वाली प्रेशर मशीन लाई। बच्चे के मुंह पर प्रेशर के साथ पानी डालता रहा। बच्चा चिखता-चिल्लाता रहा लेकिन उसे दया न आई। वहीं गांववालों भी मुकदर्शक बने केवल तमाशा देखते रहे। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बच्चे को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देर से पहुंची पुलिस
मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माहे गांव का है। जहां से बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया है। बच्चा लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी ओर मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। बच्चा रोता रहा सभी देखते रहे। फिर किसी ने भीड़ से ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा कि थाना और घटनास्थल की दूरी 2 किलोमीटर है। फिर भी पुलिस कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।आरोपी दुकानदार की पहचान मोती साहू के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने कहा कि मामला की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण में एक सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया है- यदि बच्चे की जान चली जाती तो किसकी जवाबदेही होती?
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N