logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक समाप्त, 55 प्रस्तावों पर लगी मुहर

ेोसीोू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इस साल की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। मुखयमंत्री  सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बिहार कैबिनेट की अहम मीटिंग में  55 एजेंडो पर मुहर लगी।  राज्य  के विकास, रोजगार सृजन समेत ढांचागत विकास एजेंडे पर मुहर लगी। अगले महीने में आने वाले बजट सत्र को लेकर सभी विभाग को तैयार रहने को कहा गया है। 

नीतीश सरकार बिहार के पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी। रक्सौल और दरभंगा एयर पोर्ट में हवाई अड्डे के विकास के लिए 207 करोड़ और 244 करोड़ रुपए की दी गई मंजूरी।  कला संस्कृति विभाग में अंतर्गत 38 पदों पर सृजन पर मंजूरी। राजस्व भूमि सुधार विभाग के कई एजेंडा पर मुहर लगी। किसानों को मिली बड़ी राहत ईख के मूल में 10 रुपये प्रति क्विंटल के दर से बढ़ोतरी की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, कल्याण विभाग के अंतर्गत अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाए जाने को पांच जिलों में मंजूरी दी गई है। प्रगति यात्रा का दौरान ऊर्जा विभाग के कई घोषणाओं पर कैबिनेट में मुहर लगा दिया है। बिहार पुलिस के सिपाही हवलदार सहायक एवं निरीक्षक की तर्ज पर अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दे दिया गया है। मोतिहारी में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाए जाने पर लगी मुहर कैबिनेट ने सिवान में भी अल्पसंख्यक विद्यालय के भवन निर्माण पर अपनी मुहर लगाई है।