द फॉलोअप डेस्क
बिहार में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 305 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक युवा इसमें भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। बता दें कि आप 17 दिसंबर से आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में 121 पद अनारक्षित हैं। जबकि 6 पद ST, 59 EBC, 37 BC, 14 BC महिला और 31 EWS वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जानकारी हो कि इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट नहीं होगा। साथ ही पात्रता शर्तों में लंबाई और सीना संबंधी योग्यताएं भी नहीं मांगी गई है।
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता
इसमें उम्मीदवारों की भर्ती वेतनमान लेवल-5 पर होगी। इसके लिए उन्हें 29,200 से लेकर 92,300 भुगतान किया जा सकता है। बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय से 12वीं पास और सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए। इस दौरान एक बात का ध्यान रखें कि आपने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 01.08.2024 तक पूरी कर ली हो।कितनी आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु 01/08/2024 तक जितनी होगी, उस पर निर्भर करेगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम उम्र 27 वर्ष और पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है। जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए ।
क्या होगी चयन प्रक्रिया
बता दें कि इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा। हालांकि, स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें सिर्फ पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक से बनेगी।
वहीं, इसकी लिखित परीक्षा में 2 पेपर होंगे। दोनों मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर बेस्ड होंगे। इसमें फर्स्ट क्वेश्चन पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जो 100 मार्क्स का रहेगा। इसमें क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 30 अंक लाना जरूरी है। यह परीक्षा कुल डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी। बता दें कि सामान्य हिन्दी के मार्क्स मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा।
जबकि सेकेंड पेपर 200 मार्क्स का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से संबंधित 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। रिटेन एग्जाम में प्राप्त मार्क्स के आधार पर रिक्ति के 6 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जाएगा।स्किल टेस्ट करना होगा पास
उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होने के लिए हिन्दी श्रुतिलेखन में भी पास होना होगा। बता दें कि हिन्दी श्रुतिलेखन की जांच 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट तक लेखापन द्वारा की जायेगी। उसे टाइपिंग करने के लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट का और समय दिया जायेगा। वहीं, अभ्यर्थियों को टाइपिंग शुरू करने के पहले 2 मिनट का अतिरिक्त समय शुद्धि के लिए दिया जायेगा। इसी निर्धारित समय के अंदर अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक के टाइपिंग को चेक करना होगा। इस दौरान ध्यान दें कि श्रुतिलेख के टाइपिंग में पास होने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त गलतियां होने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
टाइपिंग की करनी होगी जांच
बता दें कि अभ्यर्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कम्प्यूटर पर टाइप करना होगा। इसमें पास होने के लिए हिन्दी टाइपिंग में 5 प्रतिशत से अधिक और अंग्रेजी टाइपिंग में 10 प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिये। नहीं तो उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही निर्धारित 10 मिनट के समय में न्यूनतम 300 शब्दों से कम टाइप करने वाले अभ्यर्थियों को भी अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एमएस ऑफिस और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए। इसकी जांच की जाएगी। साथ ही नियुक्ति से पहले सभी उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। लेकिन इंटरव्यू नहीं होगा।