द फॉलोअप डेस्क
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 पेश किया, जो बिहार के लिए खास रहा। बिहार की जनता को सरकार से बजट को लेकर खास उम्मीदें थीं। जानकारी हो कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए इस बार कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनसे राज्य में विकास की नई राह खुलने की उम्मीद है। मखाना बोर्ड से लेकर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक, बजट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। ऐसे में कह सकते हैं कि राज्य के लिए यह बजट एक नई उम्मीद और विकास की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है। आइए, आपको बताते हैं कि बिहार के लिए बजट 2025 की 5 बड़ी घोषणाएं क्या हैं:
1. मखाना बोर्ड का गठन
बिहार में मखाना के उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड के माध्यम से मखाना की प्रोसेसिंग कंपनियों को फायदा होगा। साथ ही मखाना किसानों को भी अच्छा लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। बताया गया कि मखाना उत्पादन में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा। बिहार सरकार मखाना को हर थाली तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड के गठन से मखाना के उत्पादन में सुधार होगा।2. बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है। इस एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट पर होने वाली भीड़ को कम किया जा सकेगा। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मतलब है कि यह एक ऐसी जगह पर बनाया जाएगा, जहां पहले से कोई निर्माण नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, इसे पूरी तरह से नए रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने पटना एयरपोर्ट को एक्सपैंड करने की घोषणा भी की है, जो राज्य के लोगों के लिए बड़ी खबर है।
3. पश्चिमी कोसी नहर परियोजना
बजट में बताया गया कि मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे 50,000 हेक्टेयर भूमि पर कृषि करने वाले किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।4. आईआईटी पटना का विस्तार
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते समय अपने भाषण में आईआईटी पटना की भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा, जिसमें नए हॉस्टल बनेंगे और छात्रावास की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इससे छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनकी पढ़ाई में रुकावटें कम होंगी।
5. फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना
बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना होगी। इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही किसानों की आय में वृद्धि होगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे।