logo

BPSC 70वीं की बापू परीक्षा केंद्र में री-एग्जाम आज, प्रशासन ने किए सख्त इंतजाम

bpsc5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के कारण स्थगित परीक्षा का री-एग्जाम आज, 4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। यह वैकेंसी 2031 पदों पर निकाली गई है, जो आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी है। बता दें कि 13 दिसंबर को बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा बिहार के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। लेकिन पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अनियमितता के कारण हंगामा हुआ। इसके चलते इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आज इस केंद्र की दोबारा परीक्षा कराई जा रही है।

री-एग्जाम के लिए सख्त इंतजाम
पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएम के नेतृत्व में 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ता टीमें तैनात की हैं। डीएम ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में साइबर कैफे और प्रिंटिंग दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News BPSC Prelims Exam