द फॉलोअप डेस्क
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है। इस राजनीतिक हलचल को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं। शनिवार को जब तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि बिहार में 20 साल पुरानी खटारा सरकार नहीं चलेगी। तो भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा उनके बयान पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि “तेजस्वी यादव की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्हें प्रदेश में कायम सुशासन और कानून की व्यवस्था पच नहीं रही है। जंगलराज के शूरवीरों के मन का कुछ चल नहीं रहा है। इस वजह से उनकी आत्माएं बेचैन हैं और भटक रही हैं। बिहार में पिछले 20 सालों से नीतीश सरकार ने जो तरक्की की है, वो तेजस्वी यादव को दिख नहीं रही है।”जनता की नजरों से गिर चुके हैं तेजस्वी
इसमें उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से बहुत खुश हैं। साथ ही तेजी से विकास ही चाहती है। ऐसे में तेजस्वी यादव परेशान हो रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में वह जनता के बीच क्या मुंह लेकर जायेंगे। हालांकि, तेजस्वी यादव के चाहने और बोलने से कुछ होने वाला नहीं है। क्योंकि उनके कारनामों की वजह से वह जनता की नजरों से गिर चुके हैं। अपने चाचा (सीएम नीतीश कुमार) के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दीजिए, गिफ्ट दीजिए, न की बद्दुआ।
तेजस्वी के इस बयान पर BJP ने किया पलटवार
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि नीतीश सरकार ने नीतीश सरकार ने विगत 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने यह ठान लिया है कि इस 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर और बीमार सरकार को हटाना है। नई सोच और विजन के साथ नई सरकार को लाकर नए बिहार को बनाना है।