सुपौल
बिहार के सुपौल जिले में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल सदर थाना के पीपरा खुर्द स्थित छपकाही गांव में के कई बत्तख, मुर्गियों की लगातार तीन दिनों से तड़प-तड़प कर मौत हो रही है। गांव में कई पक्षी की भी मौत हो चुकी है। इस कारण से लोग में दहशत में हैं। लोग बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जता रहे है।
पक्षियों की मौत
पक्षियों की मौत की खबर बहुत ज्यदा बढ़ जाने के बाद वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है। ग्रामीणों के अनुसार बीते तीन दिनों से दर्जनों बत्तख और मुर्गीयों की मौत हो चुकी है। वहीं कई कौवों को भी लोगों ने तड़प कर मरतें हुए पेड़ से नीचे गिरता हुआ देखा है। जिसके बाद उनकी मौत हो जा रही है।
मौत का सिलसिला अब भी जारी
स्थानीय पशु चिकित्सकों को भी बुलाया गया लेकिन वो भी मुर्गीयों को नही बचा सके हैं। पशु चिकित्सक भी मानते हैं कि ये सारे लक्ष्ण बर्ड फ्लू के हैं। गांव के लोगों ने बताया कि चंद दिन पहले ही 30 से अधिक मुर्गियों और दर्जन भर बत्तख की तड़प-तड़प कर मौत हुई है। पक्षियों की मौत का ये सिलसिला अब भी जारी है।