पटना
चारा घोटाले के बाद लालू प्रसद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। इस बार मामला नौकरी और जमीन से जुड़ा हुआ है। बिहार से आ रही खबरों के मुताबिक नौकरी के बदले जमीन मामले में होम मिनिस्ट्री ने CBI को लालू यादव पर मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी है। CBI कोर्ट ने आज बहस के दौरान राउज एवेन्यु कोर्ट को यह जानकारी दी है। CBI की ओर से कहा गया है कि लालू यादव के खिलाफ कथित जमीन नौकरी घोटाला मामले में गृह मंत्रालय से स्वीकृति पत्र मिल गया है। दूसरी ओर, इसी मामले में, मंत्रालय ने तीन अन्य रेल अफसरों पर केस चलाने की अनुमति नहीं दी है। सीबीआई के अनुसार इनके खिलाफ भी मुकदमा चलाने अनुमित शीघ्र मिल सकती है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तिथि तय की गयी है।
तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुका है
गौरतलब है कि गत तीन जुलाई को CBI ने तेजस्वी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर किया था। साथ ही, राउज एवेन्यू कोर्ट में आठ अगस्त को ही इस मामले की पहली सुनवाई तय की गयी थी। लेकिन ये बहस टल गयी। मामले में 12 सितंबर को भी बहस होनी थी, लेकिन इस बार भी इसे टाल दिया गया। जानकारों के मुताबिक अगर अदालत आज CBI द्वारा दायर चार्जशीट को स्वीकार करती, तो तेजस्वी यादव को इस मामले में जमानतन लेनी पड़ती। अब इस मामले पर 21 सितंबर को कोर्ट में बहस होगी। आपको बता दें कि CBI ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर रखी है। इसमें दोनों को जमानत भी मिल चुकी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N